भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर बाईपास सड़क इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। बाईपास की सड़कों पर अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और लूटपाट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। बाईपास और आसपास के इलाकों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यह क्षेत्र देर शाम या रात होते ही सन्नाटा में डूब जाता है। जिसका फायदा उठाकर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। अपराधी इतनी जल्दी में वारदात को अंजाम देते हैं कि जब तक कोई पुलिस या सहायता के लिए पहुंचता है। वे गोराडीह की ओर भाग निकलते हैं। बाईपास के इलाके से किसी भी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के लिए भागना काफी आसान होता है। इस इलाके में पुलिस की गश्त भी नहीं के बराबर है। जिसका भरपूर फायदा अपराधी उठाते हैं। इस तरह के छोटे मामले को लेकर पीड़ित स्थ...