बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के वल्लिौर गॉव निवासी 35 वर्षिय व्यक्ति श्याम सुन्दर राजभर पुत्र स्व मेहीलाल का शनिवार की रात्रि 8.10 पर पटखौली से अपहरण कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वल्लिौर गॉव के पारस नाथ चौधरी की मौत हो गई थी। जिनका अयोध्या में दाह संस्कार कर ग्रामीण व श्याम सुन्दर गाँव लौटे थे। श्याम सुन्दर ग्राम पंचायत वल्लिौर के राजस्व पुरवा पटखौली पहुँचा ही था कि स्वीफ्ट सवार बदमाशो ने शॉकर से वार कर कार में बैठा लिया और परसा जाफर की तरफ भाग निकले। इधर श्याम सुन्दर के साथ चल रहा गॉव का दूसरा व्यक्ति चल्लिाने लगा तो गॉव के लोग झगड़ा समझ कर नहीं पहुंचे। तभी दूसरे व्यक्ति ने लोगों को बताया कि श्याम सुन्दर को मारकर कार में कोई उठा ले गया। सूचना पर तत्काल पहुंची डायल 112, चौकी प्रभारी खझौंला अजय पाण्डेय व थानाध्य...