फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जहानाबाद विधानसभा के एक प्रधान सहित करीब एक दर्जन लोगो ने पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। वहीं जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश को अपराधिक प्रदेश करार देते हुए लोगो का भाजपा के प्रति मोह भंग होने की बात कही। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आमजनमानस भाजपा के काले कारनामों से परिचित हो चुकी है, जिससे अब धीरे-धीरे लोगों का भाजपा से मोह भंग होता जा रहा है। कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश अपराधिक प्रदेश बनकर रह गया है, जिससे इस समय अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुले आम घूमते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से छल कपट करके जबरन सरकार बनाई जा रही हैं यह जनता के विश्वास एवं लोकतंत्र के साथ धोखा है जिसे अब आम ...