हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- 19 पाउच कच्ची शराब संग एक दबोचा हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 19 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआई नीतू सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान रानीबाग क्षेत्र से त्रिभुवन निवासी खड़कपुर मोटाहल्दू को कच्ची शराब के साथ पकड़ा। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। -- चोरी का नहीं लगा सुराग हल्द्वानी। बेस अस्पताल में मंगलवार रात हुई प्रिंटर और हीटर की चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अब तक 50 कैमरे जांचे गए हैं। जिनमें कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह वारदात नशेड़ियों ने अंजाम दी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...