बेगुसराय, जुलाई 20 -- गढ़पुरा। मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में दूसरी सोमवारी से पूर्व रविवार को शिवचर्चा का आयोजन किया गया। शिवभक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया। भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। वक्ताओं ने कहा कि अनादि काल से शिव सभी के गुरु हैं। शिव भक्ति करने से जीवन के सभी दु:ख दूर होते हैं। शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...