हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- राठ, संवाददाता। नशे की हालत में चलते ट्रैक्टर से गिरकर चालक की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। चालक के सड़क पर गिरने के बाद स्टार्ट ट्रैक्टर स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से गोल चक्कर लगाकर कम से कम चार से पांच बार उसी चालक के ऊपर से गुजर गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। देर शाम मृतक की शिनाख्त हो पाई। ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की दर्दनाक मौत की घटना सोमवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक थाना मझगवां के जराखर गांव निवासी दशरथ सैनी 8 दिसंबर की शाम ट्रैक्टर लेकर राठ से उरई रोड की तरफ जा रहा था। चालक ने शराब पी रखी थी। उरई रोड स्थित नवोदय विद्यालय के पास चलते ट्रैक्टर से गिर गया। गिरते ही ट्रैक्टर का पहिया दशरथ के ऊपर से गुजर गया। जिससे दशरथ अधमरी हालत में वही...