बागपत, जून 6 -- प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा 17 दिनों के अवकाश पर गई हुई है। जिसके कारण विभाग का प्रभार सहायक बचत अधिकारी विवेक वर्मा पर है। इन पर आहरण वितरण का चार्ज नहीं होने के कारण समाज कल्याण विभाग की कई योजनाएं लटक गई हैं। विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत पर सीडीओ ने चार्ज बदले जाने के लिए तीन जिला स्तरीय अधिकारियों की फाइल डीएम के सामने प्रस्तुत कर दी है। बताया गया कि योजना ठप्प होने के अलावा विभाग के 9 कर्मचारियों की दो माह की सैलेरी भी रुक गई है। जबकि तूलिका शर्मा अपने मूल विभाग के कर्मचारियों का वेतन निकाल कर अवकाश पर गई है। मई माह के शुरू में पारिवारिक लाभ के 295 लाभार्थियों के लिए एक करोड रुपए की राशि आ गई थी। मगर पूरा माह बीतने के बाद एक भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिला है। कर्मचारियों का कहना है कि पीड़ित रोज...