अलीगढ़, जुलाई 2 -- छर्रा, संवाददाता। अलीगढ़ जिले की छठवीं तहसील अकराबाद को बनाए जाने की घोषणा होने के साथ ही छर्रा क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। व्यापारी, किसान, स्थानीय एवं क्षेत्रीय लोग घोर विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र के व्यापारियों ने शिव मंदिर में एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित की, जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि छर्रा तहसील बनने के लिए हर मानक को पूर्ण करता है जबकि अकराबाद तहसील के मानक पर खरा नहीं उतरता। बाबजूद इसके उसे तहसील का दर्जा दिया जा रहा है। छर्रा क्षेत्र की जनता किसी भी हाल में अकराबाद को तहसील का दर्जा नहीं मिलने देगी। बता दें कि वर्तमान में छर्रा नगर पंचायत भी हैं, जिसमें 15 वार्ड हैं। यदि छर्रा में कुल आबादी की बात की जाए तो लगभग 38 से 40 हजार के करीब है। वहीं पूरे क्षेत्र की आबादी चार लाख से भी ऊपर है। 10 प्रमुख ...