मैनपुरी, अगस्त 2 -- शहर के एकरसानंद आश्रम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में तीसरे दिन पोथी पूजन एवं व्यास पूजन कथा के यजमान अवधेश सिंह चौहान व उनकी पत्नी अंजू चौहान द्वारा किया गया। कथावाचक आचार्य गोविंद देव ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान ने सृष्टि की सुंदर रचना की है। भगवान के मन में विचार आया कि मैं एक हूं अनेक हो जाऊं तो भगवान नारायण ने अपनी नाभि से कमल पर ब्रह्मा जी को प्रकट किया उसके बाद ब्रह्मा जी को सृष्टि रचना का आदेश दिया तो ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की। ब्रह्मा जी ने शरीर से मनु और शतरूपा को प्रकट कर मनु और शतरूपा को सृष्टि की रचना का आदेश दिया। मनु और शतरूपा ने भगवान से प्रश्न किया कि महाराज सृष्टि की रचना कैसे हो चारों तरफ जल ही जल है तो भगवान ने वाराह रूप में अवतार लेकर पृथ्वी को जल से बाहर निकाल कर स्थापित किया। आचार्य ने म...