बागपत, जुलाई 19 -- बड़ौत-बुढ़ाना कांवड़ मार्ग पर कांवड़िया अपने शिवालयों की कदम बढ़ते रहे। कांवड़ियों ने बोल बम की जयकारों के साथ शिवभक्त कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। बाबा के जलाभिषेक के लिए शिवभक्त कांवड़ियों हरिद्वार से गंगा जल लेकर बोल बम बोम बम के जयकारों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। इस मार्ग से हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान आदि प्रदेशों के शिव भक्त कावड़ियों का आवागमन तेजी से चल रहा है। कावड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग पर दोघट पुलिस गश्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...