नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- माधवी सिंह, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट पीढ़ियों से मैं बिहार की इस विसंगति को चिंता के साथ देखती रही हूं। लंबे समय तक बिहार की सेवा करने वाले मेरे दादाजी के समय भी ऐसा ही था। और, मेरे पिता भी इस पहेली को सुलझाने के लिए लगातार जूझते रहे। इतने लंबे समय से जो सवाल लगातार मथता रहा है, वह यह कि बिहार के लोग तो हर जगह फल-फूल रहे हैं, मगर बिहार क्यों पीछे है? भारत में आप कहीं भी चले जाएं, या फिर विदेश में भी, आपको बिहार के लोग बहुत अच्छा करते हुए मिल जाएंगे। पंजाब में किसानी से लेकर अमेरिका में डॉक्टरी तक, देश के शीर्ष नौकरशाह से लेकर मुंबई के उद्यमियों तक, बिहार के लोग खूब चमक रहे हैं। फिर भी, यह राज्य, जो इतनी प्रतिभाओं को जन्म देता है, गरीबी, कमजोर बुनियादी ढांचे और रोजगार की कमी से जूझ रहा है। बिहार की कहानी उसके लोगों ...