गाजीपुर, जुलाई 19 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। नक्सली हमले में शहीद केन्द्रीय सुरक्षा बल के अमर शहीद जवान क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव निवासी स्व. बिजयशंकर राय की 33 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में जयानंद राय मोनू ने कहा कि अमर शहीद विजयशंकर राय 18 जुलाई 1992 को कश्मीर में आतंकवादियों के सर्च आपरेशन के दौरान बम विस्फोट में शहीद हुए। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपनी कुर्बानी दे दी। ऐसे जांबाज की शहादत आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि की बलि बेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि अपने बीर बलिदानियों को देश कभी भूलता नहीं है। इस मौके पर केन्द्रीय सुरक्षा बल से आए एसआई फूलचंद्र ने अमर शहीद की पत्नी को उपहार भेंट किया। चौकी इंचार्ज श्याम सिंह, अवधेश राय, हेमनाथ राय, भोला पान्डे...