रुडकी, दिसम्बर 5 -- लक्सर-रुड़की स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में पिपली निवासी नरसिंह ने अपने बेटे नवीन को खो दिया। बेटे के जाने के साथ ही उसके परिवार के बेहतर भविष्य की उम्मीदें भी बिखर गई हैं। दो भाइयों में बड़ा नवीन ही था। जो इंटर की पढ़ाई करने के साथ ही ट्रैक्टर चलाकर परिवार को आगे ले जाने की कोशिश में भी लगा था। उसके मरने से नरसिंह का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव दुखी है। लक्सर के पीपली गांव निवासी गरीब नरसिंह मेहनत मजदूरी करके पत्नी और दो बेटों का पेट पालता था। पूर्व प्रधान सुधीर कुमार ने बताया कि नरसिंह का बड़ा बेटा नवीन अपने परिवार के प्रति शुरू से ही बहुत संवेदनशील था। जब वह नवीं कक्षा में था, तभी से उसने पढ़ाई के साथ ही मेहनत मजदूरी जैसे काम करने लगा था, ताकि वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर अपना कोई काम शुरू कर सके। उसक...