अररिया, जनवरी 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार को कुहासा के कारण आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटा लेट पहुंची । इस दौरान यात्रियों के लेने पहुंचे परिजन परेशान दिखे । मुख्य टिकट निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि इस कारण से पूछताछ के लिए आए लोगों की भीड़ लगी रही । इस ट्रेन में खासकर प्रयागराज से लौटने वाले लोगों का भीड़ ज्यादा रहती है जिसको लेने परिजन पहुंचते है । स्टेशन मास्टर एन के चौरसिया ने बताया कि सोमवार को भी सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा लेट पहुंची थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...