गंगापार, मई 25 -- क्षेत्र के जगौती गांव में रविवार को अपना दल कमेरावादी की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा बैठक में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने कहा कि दल के सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उन्होंने बीते माहभर की समीक्षा भी की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच राजेश प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के सहारे ही मिशन 2027 में अपने दम पर फतह करना होगा। इस दौरान समीक्षा बैठक में सेक्टर और बूथ गठन पर जोर देते हुए अगली समीक्षा बैठक में विधान सभा अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने कमेटी का पूर्ण रूप से गठन कर अपने पदाधिकारियों, रजिस्टर के साथ उपस्थित होकर पार्टी के कार्यो की समीक्षा बैठक में देंगे। ऐसा न करने...