मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित रालोद के मंडलीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ने का संकल्प लिया। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी और विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में सफलता के टिप्स दिए। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पंचायत चुनाव में संगठन किसी से गठबंधन नहीं करेगा। हम अकेले दम पर प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। इसी प्रदर्शन के आधार पर हम विधान सभा चुनाव में टिकट की मांग करेंगे। हम प्रदेश से लेकर देश स्तर तक एनडीए के गठबंधन में हैं। हम पार्टी की नीतियों और संगठन के प्रमुख जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से कहा युवा,...