फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मंगलवार को मनाया जा रहा है। नृत्य दिवस पर नृत्य क्षेत्र में अपने को साबित करने वाली प्रतिभाओं का जिक्र न करें ऐसा संभव नही है। वैसे तो फर्रुखाबाद संगीत के क्षेत्र में काफी मशहूर माना जाता है। जनपद की संगीत के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभायें हैं जिन्होंने देश के विभिन्न मंचो पर अपने को साबित किया है। आज की पीढ़ी में नृत्य क्षेत्र में मुकाम हासिल करने की होड़ सी मची है। यह भी कम काबिले तारीफ नही है। बेटियो में शास्त्रीय नृत्य सीखने की जो ललक जागी है उससे भी अपने जनपद की प्रतिभायें मंचो पर लोहा मनवा रही हैं। शादी में डीजे का डांस देखकर वेटर बन गया डांसिंग स्टार बढ़पुर ब्लाक के एक छोटे से गांव खानपुर के रहने वाले गोविंदा ने जिस तरह से मेहनत, लगन और आत्म विश्वास का परिचय ...