मेरठ, अप्रैल 29 -- मवाना। मवाना तहसील क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक ने सोमवार को एसडीएम मवाना के यहां शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अवैध संबंधों के चलते अपने जीजा के साथ घर से फरार हो गई है। युवक ने पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है। युवक ने बताया कि उसका पत्नी से शादी के बाद से विवाद चल रहा था। वह अलग मकान लेने की जिद पर अड़ी हुई थी। पीड़ित ने किसी तरह पत्नी को अलग मकान दिलाया तो आरोप है कि उसके बाद पत्नी अपने जीजा के कहे में आकर मकान छोड़कर चली गई और उसके साथ रह रही है। पीड़ित ने बताया कि उसने पत्नी से घर आने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...