सासाराम, अक्टूबर 11 -- रोहतास, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव व महापर्व छठ के नजदीक आते ही प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने लगे हैं। कुछ का कहना था कि 25-28 अक्टूबर तक छठ महापर्व है। वहीं 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में इस बार लंबी अवधि की छुट्टी लेनी पड़ रही है। क्या करेंगे पांच साल पर वोट डालने का मौका मिलता है। सब कुछ सहन करेंगे। वहीं कुछ के परिजनों ने बताया कि छठ से एक-दो दिन पूर्व हमारे घर के लोग आएंगे। मतदान करके निकल जाएंगे। ऐसे में दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मुंबई आदि शहरों से आने वाली ट्रेनों में टिकट फुल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...