कोडरमा, फरवरी 23 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के ग्राम जामू स्थित नवनिर्मित गायत्री मंदिर प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में संस्कार सहित विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस दौरान शनिवार को 108 कुंडों में हरिद्वार से आये राष्ट्रीय वक्ता श्याम बिहारी दुबे और विभिन्न कर्मकांडों की उपस्थिति में 108 कुंडों में अग्नि प्रज्वलित करावाकर हवन यज्ञ कराया गया। हरिद्वार शक्तिकुंज से आए श्री श्याम बिहारी दुबे ने कहा कि आत्मा कभी मरता नहीं हैं, अपितु मनुष्य का शरीर मरता है। इसलिए हर अच्छा कर्म मनुष्य को करना चाहिए, ताकि आत्मा में बोझ न रहे। मनुष्य अपने कर्मों से जाना जाता है। कर्म अच्छा होगा तो सीधे ईश्वर का सानिध्य प्राप्त होगा। उन्होंकने कहा कि गायत्री मंत्र हर बुर...