सहारनपुर, अप्रैल 11 -- सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की संयुक्त अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से थानावार एवं तहसीलवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। साथ ही अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात सागर जैन, एएसपी मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...