प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- कुंडा, संवाददाता। सवारी लेकर गया चालक हाईवे पर अपने ई-रिक्शे में मृत मिला। पुलिस सर्दी की चपेट में आने की आशंका जता रही है। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। महेशगंज थाना क्षेत्र के पींग गांव निवासी श्रीराम यादव का 35 वर्षीय बेटा ई-रिक्शा चलाता था। शनिवार रात वह सवारी लेकर हथिगवां इलाके में गया फिर घर नहीं लौटा। रविवार सुबह वह हाईवे पर ई-रिक्शा में मृत पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे इलाज को सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता श्रीराम की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा चालक की सर्दी की चपेट में आने से मौत होने की संभा...