रुडकी, सितम्बर 19 -- राष्‍ट्रीय जलविज्ञान संस्‍थान (एनआईएच) की ओर से शुक्रवार को स्‍वच्‍छता ही सेवा विषय पर स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आयोजन सोलानीपुरम पार्क में नगर निगम रुड़की के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ संस्‍थान के निदेशक डॉ. वाई.आर.एस राव, नगर निगम रुड़की की मेयर अनिता देवी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्‍त राकेश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक ने कहा कि स्‍वच्‍छता को हमें अपने दैनिक जीवन में विशेष महत्‍व देना चाहिए। हम सबका का दायित्‍व है कि हम अपने आस-पास सफाई रखें। मेयर अनिता अग्रवाल ने सभी को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कपिल केसरवानी ने स्‍वच्‍छता पखवाड़े के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। संस्‍थान के कर्मचारियों ने सोलानी संगम पार्क में स्‍वच्‍छता अभिया...