अलीगढ़, जुलाई 4 -- छर्रा, संवाददाता। जब से शासन द्वारा अकराबाद को तहसील बनाए जाने की कवायद हो रही है तब से छर्रा क्षेत्र के लोगों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है। सभी का एक स्वर में कहना है कि छर्रा को ही जिले की छठी तहसील का दर्जा मिलना चाहिए। वहीं अकराबाद के लोगों का भी अपना तर्क है। उनका कहना है कि हाईवे से लगा होने के चलते और क्षेत्रफल में अधिक होने के कारण अकराबाद ही तहसील बनना चहिए। छर्रा क्षेत्र के लोगों की तहसील की मांग अब से नहीं है अपितु वर्षों से इस क्षेत्र के लोग लगातार तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं। हम आपको यह भी बतादें की उस समय सोशल मीडिया इतना सक्रिय नहीं था। जब से सोशल मीडिया पर लोग सक्रिय हुए हैं, तब से वह सब अपने-अपने पोस्ट के माध्यम से पोस्ट कार्ड से प्रचार-प्रसार कर छर्रा को तहसील बनाए जाने के लिए अपना योगदान दे ...