किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज। संवाददाता आगामी चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि चेहल्लुम तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व क्रमश: दिनांक 14, 15 एवं 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। वहीं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, दिनांक 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पूर्णत: सतर्क एवं अलर्ट रहें, किसी भी समस्या की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकार...