लखनऊ, नवम्बर 5 -- - पहले पति की हत्या में गई थी जेल, इस लिए डर था कि कहीं मरवा न दे, इस लिए मार डाला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। माल में हुए पूजा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दूसरे पति राजू और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। राजू ने खुद की हत्या के डर से पत्नी के कत्ल की एक लाख रुपये में सुपारी दी थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में राजू गुप्ता निवासी दुबग्गा सीता विहार कॉलोनी, छंदोइया का मो. शकील, मलिहाबाद जगदीशपुर का सर्वेश, लखीमपुर खीरी पड़ुवा का सर्वेश उसका साथी राजेश कुमार और ठाकुरगंज बरौरा आदर्शनगर का अनीस है। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल और 1300 रुपये बरामद किए गए हैं। संपत्ति करा ली थी अपने नाम एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे के मुत...