अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अपनी समिति से ही उर्वरक लें किसान खाद केंद्रों पर बढ़ती भीड़ कम करने को बनी योजना, एक ही समिति पर कई गांव के किसान लगा रहे लाइन पर्याप्त है डीएपी, यूरिया n जबकि हर गांव की समिति पर डीएपी, यूरिया उपलब्ध n जनपद में 110 सहकारी समितियों से वितरण हो रहा खाद n प्रति हेक्टेयर पांच बैग का किया जा रहा है वितरण अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। डीएपी को लेकर खाद केंद्रों पर मारामारी चल रही है। जबकि कृषि विभाग की तरफ से खाद की कोई कमी न होने की बात की जा रही है। दरअसल, किसान अपनी समिति के अलावा दूसरी समिति पर भी जा रहे हैं। इसके चलते समितियों पर भीड़ नजर आ रही है। कृषि विभाग ने अनुरोध किया है कि किसान अपनी समिति से ही खाद लें। खाद की कमी नहीं है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि रबी फसलों की बुआई के लिए जनपद में डीएप...