मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। हथकरघा हमारी समृद्ध विरासत है। इस विरासत को समृद्ध करने और आगे बढ़ने का काम सरकार देशभर में कर रही है। बुनकर, हथकरघा कारीगरों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। युवाओं को भी हथकरघा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग और सहायता दी जाएगी। युवाओं को अपनी विरासत और परंपरा आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। सीसीएसयू कैंपस में 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर शुरू हुई हथकरघा कार्यशाला एवं हथकरघा प्रदर्शनी में उक्त बात सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कही। बुनकर सेवा केंद्र मेरठ एवं सीसीएसयू के संयुक्त तत्वावधान में हुए हथकरघा समारोह का शुभारंभ डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने किया। कुलपति प्रो. शुक्ला ने कहा कि हथकरघा का क्षेत्र हमारे देश की स...