पटना, दिसम्बर 7 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे अपनी राजनीतिक नाकामियों और विफलताओं पर आत्मचिंतन करने के बजाय उस पर पर्दा डालने के लिए चुनावी प्रक्रियाओं पर आरोप लगा रहे हैं। यह उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को जारी बयान में कहा कि चुनाव परिणाम पर सवाल खड़ा करना और उसे संदेह की नजरों से देखना सीधे-सीधे जनादेश का अपमान है। बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने राजद की अराजक मानसिकता, जंगलराज का काला इतिहास, भ्रष्टाचार की परंपरा और परिवारवादी सोच को सिरे से नकारते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास और सुशासन की नीति पर मुहर लगाई है। कहा कि विपक्ष अपनी राजनीतिक सहूलियत और सुविधा के आध...