संभल, नवम्बर 15 -- तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। शनिवार को उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे भगवान की शिकायत के समाधान के प्रयास किए गए । उप जिलाधिकारी के अलावा क्षेत्राधिकार मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार रवि सोनकर ने भी समस्याएं सुनी। वही लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील क्षेत्र के लेखपाल अपनी विभिन्न मागों को लेकर तहसील गेट पर शनिवार को धरने पर बैठ गए। लेखपालों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...