कटिहार, सितम्बर 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। पिछले तीन वर्षों से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित जल नल मित्र संघ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बारसोई पीएचईडी कार्यालय परिसर में बैठक कर विरोध जताया तथा आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया कि अगर इस महीने सभी जल नल मित्र को पूर्ण मानदेय नहीं मिलता है तो हम लोग न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस संबंध में अध्यक्षता कर रहे अवध पांडे ने कहा कि हम लोगों ने बहुत बर्दाश्त कर लिया हम लोग मजदूर से भी गए गुजरे हैं। मजदूर को भी नियमित मजदूरी मिलती है। हम लोगों को कभी 500 कभी 2000 इस तरह करके कुछ पैसे दिए गए हैं। 5 वर्ष काम किए हैं अब तक 3 वर्ष का मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आबादपुर क्षेत्र के हमारे कुछ साथी ऐसे भी हैं। जिन्हें अभी तक एक महीने का भी मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हम लोग इ...