लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख द्वारा 75 साल की उम्र पर रिटायरमेंट संबंधी बयान पर कहा कि जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए गए। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि न रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए. ये दोहरापन अच्छा नहीं। अपनी बात से पलटने वालों पर पराया तो क्या, कोई अपना भी विश्वास नहीं करता है। जो विश्वास खो देते हैं, वो राज खो देते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने कभी भी किसी के, चाहे वह खुद हों या कोई राजनीतिक हस्ती, 75 साल की उम्र में रिटायर होने की बात नहीं की। इसी बयान पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...