शाजापुर, सितम्बर 25 -- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को सार्वजनिक मंच पर किस किया था। राहुल द्वारा अपनी बहन को इस तरह किस करने को मध्य प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संस्कारों का अभाव बताया है। भाजपा मंत्री ने कहा- "ये संस्कार तो विदेश की संस्कृति हैं"। भाजपा मंत्री ने शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा- हमारे पिता जी बुआ जी के गांव-घर में पानी भी नहीं पीते थे। वो कहते थे कि ये मेरी बहन का गांव है। तो वो उस समय काठ वाले लोटे साथ लेकर चलते थे। यानी अपनी बहन के गांव में पानी भी नहीं पीते थे। लेकिन, आज के हमारे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं कि अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या आप में से कोई ऐ...