आगरा, नवम्बर 3 -- अपनी जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को अपनी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश मौर्य ने कलक्ट्रेट में कहा कि देश व प्रदेश में लगातार अत्याचार हो रहे हैं। दलित व पिछड़ों पर अत्याचार कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है। यह निंदनीय है। पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह दिवाकर, मीडिया प्रभारी सुभााष मौर्य व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...