रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। शहर के रिटेल चेन अपना मार्ट का मासिक होलसेल हफ्ता ऑफर रविवार से शुरू हो गया है। कंपनी के अनुसार पहले दिन ग्राहकों में काफी उत्साह दिखा। स्टोर और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों से ग्राहकों ने खरीदारी की। कहा कि अपना मार्ट का उद्देश्य ग्राहकों को सर्दियों की पूरी शॉपिंग होलसेल दरों पर उपलब्ध कराना है। इस विशेष हफ्ते के दौरान, सूप, शहद, घी, ड्राई फ्रूट, च्यवनप्राश सहित कई जरूरी सामानों पर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही राइस मेला भी लगाया गया है, जहां विभिन्न प्रकार के चावल सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...