रांची, अगस्त 4 -- रांची, संवाददाता। अपना मार्ट का होलसेल हफ्ता शुरू हो चुका है, जो सात अगस्त तक चलेगा। कंपनी के मुताबिक इस दौरान एक हजार या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को राशन से लेकर पर्सनल केयर या रोजमर्रा के अन्य सामान सस्ते दाम पर दिए जा रहे हैं। साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ग्राहक 5 फीसदी कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं। अपनामार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि हम महंगाई से लड़ने आए हैं, मुस्कान और बचत दोनों लेकर। इस हफ्ते भर की सेल ने बजट वाले ग्राहकों के बीच नई उम्मीद जगा दी है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर या फिर अपना मार्ट ऐप के जरिए ऑर्डर कर उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...