रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। सावन पर अपना मार्ट ने अपने साप्ताहिक अभियान क्रेजी ट्यूसडे के तहत इसबार साबूदाना खिचड़ी को नया रूप देते हुए क्रिस्पी साबूदाना टिक्की की रेसिपी पेश की। ग्राहकों को अपनी बनाई डिश की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए प्रेरित किया। इसमें सबसे सुंदर फोटो को लाइफ लांग आयरन मुफ्त देने की घोषणा की गई। इस पहल ने सावन में स्वाद और रचनात्मकता दोनों का रंग भर दिया। अपना मार्ट अब सिर्फ किराने की नहीं, रसोई की रचनात्मकता का भी ठिकाना बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...