बरेली, सितम्बर 10 -- आगामी चुनावों को देखते हुए अपना दल (सोनेलाल) ने बरेली मंडल के विधान सभा प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है। अपना दल के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति की ओर विधान सभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है। बरेली के महानगर विधान सभा कैंट का प्रभारी दानिश खान, बरेली सदर अजय वाल्मीकि, बिथरी चैनपुर का राजीव पटेल, फरीदपुर ओंकार पटेल, नवाबगंज विवेक गंगवार, भोजीपुरा तल्हा खान, मीरगंज बबिता पटेल, बहेड़ी शिवेंद्र पटेल, आंवला डाक्टर समीम मंसूरी को विधान सभा प्रभारी नियुक्ति किया गया। आगामी जिला पंचायत चुनाव एवं अन्य आगामी चुनावों को देखते हुए विधान सभा प्रभारी नामित किये गये हैं। जो अपनी-अपनी विधान सभाओं में जनसंपर्क कर संगठन को मजबूती देंगी। वहां की जन समस्याओं से जुड़े मुददे उठाकर उनका समाधान कराकर संगठन के प्रति विश्वास जीत सकें।...