सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपना दल एस की मासिक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय राबर्ट्सगंज पर जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्ययक्षता में हुई। इस दौरान संगठन के सदस्यता बढ़ाने को लेकर रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अभिषेक चौबे ने सक्रिय सदस्य बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपना दल एस आगामी पंचायत चुनाव में सभी 31 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पुन: जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का काम करेगी। जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को सभी विधानसभा की मासिक बैठक एवं सभी जोन की 12 सितंबर को मासिक बैठक और 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक जिले के सभी मंचों की बैठक सुनिश्चित है। जिसमें सभी जोन प्रभारी एवं जिला पदाधिकारी का होना जरूरी है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने युवा मंच जिलाध्यक्ष के पद पर अंशु तिवारी के...