सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। शहर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे 20 दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव को समर्पित रहा। आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। वर्ग के सर्वाधिकारी सकलदेव चौरसिया ने कहा कि यह दुर्लभ संयोग है जब दो महान राष्ट्रनायकों, भगवान बिरसा मुंडा और छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मृति का दिन एक साथ राष्ट्रीय चेतना के प्रशिक्षण वर्ग में मनाया जा रहा है। युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास, महापुरुषों के जीवन मूल्यों और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने हेतु जीवन समर्पित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की...