अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- खास बातें n एक बार अंगूठा लगाने के बाद मशीन में सुरक्षित रहेगी बैग की मात्रा n किसी खाद लेने के दौरान मशीन में जरूर बैग के नंबर की जांच करें n कृषि विभाग ने किसानों को यूरिया लेते समय सचेत रहने की अपील की अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अधिकतर खाद की दुकानों पर पीओएस मशीन का नया वर्जन अपडेट कर दिया गया है। मगर, इसके बाद भी कालाबाजारी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए कृषि विभाग ने किसानो को सचेत होने की अपील की है। एक बार मशीन में अंगूठा लगने के बाद दोबारा खाद लेने पर पिछले क्रय की स्थिति दर्शाई जाएगी। अंदेशा है कि किसान का अंगूठा लगवाकर कई बार दूसरे लोग खाद ले लेते हैं। अलीगढ़ में 1250 खाद की दुकानें व 110 सोसाइटी हैं। पीओएस के माध्यम से सब्सिडी पर खाद का वितरण किया जाता है। शासन की तरफ से एक हेक्टेयर पर 7 बैग...