गौरीगंज, जुलाई 3 -- शुकुल बाजार। कस्बा में खुली बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में प्रिंटर खराब होने से खाता धारकों की पासबुक अपडेट नहीं हो पा रही है। शाखाओं से सम्बद्ध जनसुविधा केंद्रों पर उन्हें खाता पर जमा निकासी की जानकारी हासिल करने के लिए शुल्क देना होता है। शाखा के एटीएम कक्ष में लगी पासबुक प्रिंटिंग मशीन खराब पड़ी है। बुधवार को एटीएम का शटर भी बंद रहा। शाखा के ग्राहकों ने खराब पड़ी ग्राहक सुविधाओं को बहाल किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...