नई दिल्ली, मई 1 -- ओपनएआई ने चैटजीपीटी-4 को किया बंद ओपनएआई ने चैटजीपीटी-4 को बंद कर दिया। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर इसे बंद करने की घोषणा की। ऑल्टमैन ने लिखा कि चैटजीपीटी के ताजे अपडेट को वापस लिया जा रहा है। तुमने एक क्रांति की शुरुआत की। हम तुम्हारे वजन को एक खास हार्ड ड्राइव में सहेज कर भविष्य के इतिहासकारों को देंगे। दरअसल 28 अप्रैल को ऑल्टमैन ने स्वीकार किया था कि जीपीटी-4 मॉडल बहुत चापलूस हो गया। इसके अलावा यूजर्स से भी चैटजीपीटी-4 को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही थी। अब यह फ्री यूजर्स के लिए 100 फीसदी वापस लिया जा चुका है और जल्द ही पेड यूजर्स के लिए भी खत्म कर दिया जाएगा।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट à...