आगरा, मई 18 -- रुनकता में हेलमेट दुकानदार को पेटीएम का क्यूआर कोड अपडेट कराना महंगा पड़ गया। शातिर ने बहाने से दुकानदार के खाते से करीब 21242 रुपये पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। नीरज कुमार निवासी रुनकता ने पुलिस को बताया कि घटना पांच अप्रैल की है। एक व्यक्ति खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताकर उनकी दुकान पर आया। उसने पेटीएम क्यूआर कोड अपडेट करने को कहा। उनकी सिम ले ली। एक-एक रुपये के दो ट्रांजेक्शन किए। फिर सिम वापस कर दी और चला गया। दो दिन बाद जब उन्होंने अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देखा तो खाते से 21242 रुपये कट चुके थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच कर करीब एक माह बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...