भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ऑनलाइन ठगी के लिए साइबर अपराधियों का तरीका समय के साथ बदलता रहा है। लेकिन हाल के महीने में ऑनलाइन ठगी के सर्वाधिक मामले बिजली मीटर से संबंधित सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है कि अपडेट के नाम पर आमलोगों के साथ ही बुद्धिजीवियों के बैंक खाते का भी मीटर डाउन हो रहा है। साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले दो महीने में ऐसे 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी हो चुकी है। बिजली मीटर अपडेट और रिचार्ज के नाम पर हुई ठगी - चार दिसंबर को इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले और सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अभियंता एके चौधरी से बिजली मीटर अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने तीन लाख रुपये ऑनलाइन ठगी कर ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि मीटर अपडेट करने के लिए एप इंस्टॉ...