नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- (अपडेट : श्री श्री रवि शंकर व पूर्व ऑर्क बिशप की प्रतिक्रिया समाहित करते हुए) ---------------- पोप फ्रांसिस के निधन पर देश के नेताओं के साथ ही विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की प्रतिक्रिया ----------------- -'पोप फ्रांसिस आशा की मशाल थे जिन्होंने प्रेम व करुणा से मानवता का मार्गदर्शन किया। एन.चंद्रबाबू नायडू, (मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश) ---------------- -'हम पोप के निधन से दुखी हैं। यह एक भयानक क्षति है। दुख की इस घड़ी में हम देश व पूरे विश्व के अपने इसाई भाई-बहनों के साथ हैं। ममता बनर्जी, (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल) ------------------- -'शांति व करुणा के प्रतीक पोप फ्रांसिस के जाने से बहुत दुखी हूं। उनका जीवन गरीबों के लिए प्रेम का संदेश और विश्व के लिए एक उम्मीद था। सिद्धारमैया, (मुख्यमंत्री, कर्नाटक) -------...