गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- फोटो- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को महेवा मंडी एवं प्रमुख कस्बों की मंडियों में रंगे हुए आलू की तलाश की, लेकिन कहीं भी रंगा हुआ आलू नहीं प्रतीत हुआ इसलिए नमूने नहीं लिए गए। चार दिन पहले महेवा मंडी में रंगे होने की आशंका में दो ट्रक आलू को सीज किया गया था। आलू को ट्रक से उतरवाकर मंडी में ढककर रख दिया गया है। इसकी रिपोर्ट फेल हुई तो आलू को नष्ट करा दिया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच में कहीं भी रंग मिला आलू बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं मिला। गोरखपुर में 9 कोल्ड स्टोरेज की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...