गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गेहूं की फसल की पहली सिंचाई में जुटे किसानों के लिए बुधवार को नकहा रेल रैक प्वाइंट से सीधे 1350 टन यूरिया समितियों पर वितरण के लिए भेजी गई। गुरुवार को इफको यूरिया में आने वाली इफको की रैक से 1350 टन यूरिया और मिलेगी। इसे सीधे 43 समितियों को आवंटित कर भेजा जाएगा। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गोरखपुर नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार को एचयूआरएल यूरिया की 250 टन की रैक नकहा में आएगी। डिमांड वाली 11 समितियों को इसे आवंटित कर भेजा जाएगा। नीरज ने किसानों से अपील किया कि वे उर्वरक स्टोर न करें बल्कि जितनी आवश्यकता है, उतना ही खरीदें। आश्वस्त किया कि समितियों पर नियमानुसार किसान भाइयों को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...