गोरखपुर, जनवरी 20 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम बरसैनी टोला उजरी पट्टी निवासी पूजा पासवान की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मायका पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पिता लालजी निवासी थाना रामकोला (कुशीनगर)के ग्राम हरपुर माफी टोला सुफ्फल की तहरीर पर पति जसवंत, ससुर रामराज, सास किसमती, चचेरे ससुर राम क्यास, रामसमुझ व देव बलवन्त के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने पति जसवंत को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि शादी के बाद से ही पूजा को दहेज में पल्सर मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। 17 जनवरी को उसकी हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया। गांव वालों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...