रामपुर, अक्टूबर 4 -- बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों और पैथोलाजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने के अंदर 12 से अधिक अस्पताल और प्राइवेट लैब विभाग सील कर चुका है। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि बिना पंजीकरण के चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनके प्रतिष्ठान को सील कर संबंधित के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...